¡Sorpréndeme!

Kanpur Train Accident: कानपुर में Sabarmati Express को 22 डिब्बे पटरी से उतरे | वनइंडिया हिंदी

2024-08-17 16 Dailymotion

Kanpur Train Accident: देश में ट्रेन हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. यूपी के कानपुर में शुक्रवार देर रात एक ट्रेन हादसा हो गया, जहां साबरमती एक्सप्रेस (Sabarmati Express Derails) के 22 डिब्बे पटरी से उतर गए. हांलाकि, गनीमत यह रही कि, इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है. इस हादसे में किसी के जख्मी होने की खबर नहीं है. इसके अलावा, पश्चिम बंगाल (West Bengal) के सिलीगुड़ी-रंगा पानी ( Siliguri-Rangapani) में ईंधन ले जा रही मालगाड़ी डिरेल हो गई.

#trainaccident #KanpurTrainAccident #SabarmatiExpress #KanpurSabarmatiExpressDerails
~HT.318~PR.270~ED.105~GR.122~